माँ बनने का पल . ये जिंदगी का कितना हसीन लम्हा है ..
माँ बनना ऐसे है जैसे आप खुद में नयी दुनिया खोज रहे हो , रंग बिरंगे सपने बुन रहे हो , अस्मा से तारे तोड़ रहे हो . अपने अंदर इतने नए नए बदलाव महसूस होने लग जाते है . एक नन्हा सा फूल आपकी जिंदगी में खिलने लगता है . ऐसा नन्हा सा फूल जो आपको खुशिया ही खुशिया देनी शुरू कर देता है . दुनिया में आने से पहले ही आपकी जिंदगी में हज़ारो रंग बिखेर देता है . आँखों में फिर से नए नन्हे सपनो की शुरुआत हो जाती है .
कितना हसीन होगा वो लम्हा जब बेबी के कोमल हाथ मेरी हथेलियो पर होंगे , नन्हे से पैर मेरी गोद में खेलेंगे , नन्ही सी आंखे मुझे प्यार से देखेगी , गुलाब से होंटो पर मासूम सी मुस्कान होगी , मेरी आँखों से दुनिया देखेगा .
माँ बनना एक तरह से खुद के बारे में बहुत कुछ सिखने जैसा है . भगवान ने औरत की रचना ही ऐसी की है के वो अपने अंदर एक नन्ही सी जान को पाल सकती है . माँ बनना दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा है .